चाईबासा:-रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च में संत जेवियर्स बालक उच्च, चाईबासा के प्रधानाध्यापक फादर सहाय थासन के सम्मान में काथलिक सासाइटी द्वारा समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में फादर सहाय को बुके,शॉट,ट्राली बैग व अन्य सामान दिया गया। उनके सम्मान में चर्च के कोयर दल ने संजीव कुमार बलमुचू और रोयलेन तोपनो की अगुवाई में की मधुर गीत प्रस्तुत किया। अभिनन्दन पत्र पढ़ा गया और काथलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरूआ के द्वारा सोसायटी की ओर से फादर सहाय को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गई।श्री आशीष बिरूआ ने कहा कि फादर सहाय ने प्रधानाध्यापक के रूप में विद्यालय को शैक्षणिक क्षेत्र में ऊंचाई पर लें जाने का प्रयास किया और काफी हद तक सफल भी हुए। श्री सहाय की अगुवाई में शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार के साथ विद्या प्रदान करने का कार्य किया है।
साथ ही,आध्यात्मिक क्षेत्र में भी बच्चों को मजबूत करने का काम फादर थासन ने किया है।यह आगे भी जारी रहे।ज्ञात हो फादर सहाय थासन का तबादला पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया स्थित संत जेवियर्स स्कूल में हो गया है।
मौके पर फादर सहाय थासन ने कहा कि चाईबासा के लोग काफी मिलनसार स्वभाव के हैं। यहां के शिक्षक शिक्षिकाएं,फादर,ब्रदर -सिस्टर,अभिभावक,बच्चे सभी सहयोगी स्वभाव के हैं।इन सब से मैंने बहुत कुछ सीखा है।जो आगे की मेरी जिंदगी में काफी काम आएगा। मौके पर पल्ली पुरोहित -निकोलस केरकेट्टा,फादर जॉन पुरती,अगस्टिन कुल्लू अनिल डांग,फादर सुनील खेस, ब्रदर अनिल,सिस्टर ज्योत्सना,सिस्टर सालेथू,सिस्टर नेली, सिस्टर ज्योति सिस्टर बलमदीना, जेम्स गागराई, पीटर सुंडी प्रफुल्लित गागराई, जुलियाना देवगम,उषा सुंडी, जेम्स सोय,अनिला सुंडी,पैड्रिक कुजूर,आनंद प्रकाश एक्का,जोसेफ तोपनो, धीरसेन धान,सिरिल सुम्बरुई, गैब्रियल सुंडी समेत काफी संख्या में काथलिक ईसाई परिवार के महिला पुरूष,काथलिक सभा के सदस्य,युवा समिति के सदस्य, महिला मंडल के सदस्य व बच्चे -बच्चियां उपस्थित थे