जमशेदपुर। कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया…, शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…, श्याम बाबा भक्तो को मालामाल कर दे…, माधव रे मंदिर में मीरा बाई ऐकली खड़ी…, मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ संवारा…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हॅु में…, थाली भरकर लायी रे खिचड़ों…, खाटू वाले की हर बात अनोखी…, हम हारे हारे हारे तु हारे का सहारा… काली कमली वाला मेरा यार हैं… आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे। मौका था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा 123वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव का। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। सिंघानिया परिवार द्धारा आयोजित मासिक कीर्त्तन महोत्सव बहुत ही धुमधाम से आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान स्थित स्काई रेसिडेंसी में मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो रविवार रात 12.30 बजे तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। मेघा-मनीष सिंघानिया ने पूजा की और आचार्य रामजी पारिख ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। इस धार्मिक मौके पर स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल और बंटी चांगिल द्वारा बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का दरबार, छप्पन व्यजनों का भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पसारी, गगन रूस्तोगी, मदन अग्रवाल, प्रवीण भालोटिया, नरेश अग्रवाल, अमित पोद्दार, पायल रूस्तोगी, नेहा भालोटिया, सोनी पोद्दार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।