जमशेदपुर : सुंदरनगर के बीएम साइबर कैफे में मंगलवार की दोपहर कांड्रा पुलिस ने सुंदनरगर पुलिस के सगयोग से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने संचालक विभाष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बारे में अवैध रूप से ज्यादा दामों पर सरकारी स्टीकर बेचने की शिकायत मिली थी। कांड्रा पुलिस तक भी यह मामला पहुंचा हुआ था। इस मामले में जांच के क्रम में ही मंगलवार को कांड्रा पुलिस पहुंची हुई थी। सुंदरनगर थाना के एसआई सूर्यदेव दास के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान कंप्यूटर से लेकर प्रिंटर तक को पुलिस जब्त करके ले गई है।
15 अवैध स्टीकर बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15 की संख्या में अवैध स्टीकर को भी बरामद कर लिया है। स्टीकर की भी जांच पुलिस कर रही है। साथ ही यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि स्टीकर का जायज मूल्य क्या है।
संचालक को ले गई कांड्रा पुलिस
गिरफ्तार साइबर कैफे संचालक विभाष को सुंदरनगर पुलिस ने कांड्रा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। कांड्रा पुलिस उसे लेकर कांड्रा के लिए रवाना हो गई है। सुंदरनगर पुलिस का कहना है कि यह मामला कांड्रा थाने में ही दर्ज कराया जाएगा। पुलिस ने साइबर कैफे को भी सील कर दिया है।