जमशेदपुर: कदमा भाटिया बस्ती जोगमाया काली मंदिर में श्रवणी अमावस्या पूजा सम्पर्ण हुई। मंदिर के प्रधान पुरोहित कामाख्या व तारापिठ तंत्रसाधना सिद्ध ज्योतिष आचार्य प्रजेश भट्टाचार्जी (बुड़ो दा) व कामाख्या, तारापीठ रजरप्पा सिद्ध तंत्रसाधक निठा बाबा ने मां काली की पूजा विशेष पूजा की। बुड़ो दा ने बताया की श्रावणी अमावस्या में माँ काली की 108 दीप, फूल, 108 बेल पत्ते से यज्ञ व हुआ. तत्पश्चात सैकड़ों भक्तो ने महा प्रसाद ग्रहण किया। प्रजेश भट्टाचार्जी (बुड़ो दा) ने बताया कि यह हरियाली अमावस्या या श्रावणी अमावस्या के नाम से विख्यात है. इस दिन दान पुण्य करने से पित्रदोष से मुक्ति मिलती है. निठा बाबा ने बताया कि श्रावण अमावस्या के दिन माता पार्वती के साथ-साथ भोलेनाथ की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है.इस दिन पौधे लगाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस अवसर पर महतो, दिनेश रंजन, असीम मिश्रा, हरदेव सिंह विरदी सह अन्य उपस्थित थे।