जमशेदपुर। टाटा से भागलपुर के लिए नई ट्रेन को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है।जल्द ही इस ट्रेन को चलने की तिथी की घोषणा कर दी जाएगी। हालाकि फिलहाल यह ट्रेन साप्ताहिक रहेगी। वैसे सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन संभवत बुधवार को टाटानगर से भागलपुर के लिए और गुरुवार को भागलपुर से टाटानगर के लिए चलेगी। इस ट्रेन का मार्ग टाटा -मुरी -बोकारो -धनबाद -जेसीडीह-क्यूल-जमालपुर के रास्ते आना जाना करेगी।
वही इस ट्रेन के चलने से टाटा बोकारो ,धनबाद के साथ-साथ जेसीडीह जाने के लिए एक और ट्रेन की सुविधा यात्रियो को मिल जाएगी। और भागलपुर जाना आसान हो जाएगा। आपको बता दे टाटानगर-भागलपुर ट्रेन चलाने की मांग काफी दिनो से स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो कर रहे थे।
जाने क्या होगा समय
टाटानगर से यह ट्रेन भागलपुर के लिए 2.30 बजे दिन में प्रस्थान करेगी और अगले दिन जमालपुर होते हुए भागलपुर अहलेसुबह 3.45 बजे पहुंचेगी। उसी तरह वापसी क्रम में
– भागलपुर से टाटा के लिए यह ट्रेन शाम 5:05 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।