जमशेदपुर।
एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया। कंपनी टाटा प्रोजेक्ट द्वारा एनटीटीएफ के 7 छात्रों को 3.2 लाख के पैकेज पर डी.ई.टी के पद पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई।
सभी चयनित छात्र, ऋषभ गौतम सूरज कुमार,अर्धेन्दु पानी,श्लोक कुमार,संजीत सिंह,मोहम्मद नाज़िल एवं अभिषेक प्रसाद एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के( CP15) डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के हैं। सभी छात्रों को टाटाप्रोजेक्ट्स ने डी.ई.टी के पद पर 3.2 लाख की पैकेज पर लॉक किया है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। रमेश राय ,पंकज कु गुप्ता, प्रीति,मनीष कुमार, आशीष,हरीश कुमार के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।