बिहार।
बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। खासकर उत्तर बिहार के मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया और मोतिहारी में हल्के झटके महसूस किये गए। नेपाल की तराई क्षेत्र में इसका केन्द्र रहा है। सुबह सात बजकर 58 मिनट पर यह कुछ सेकेंड के लिए महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 रही है। हालांकि, अर्थक्वेक को लेकर कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
।वही दुसरी ओर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. नेपाल भूकंप की बड़ी त्रासदी झेल चुका है. यहां वर्ष 2015 में बड़ा खतरनाक भूकंप आया था।
Earthquake of Magnitude:5.5, Occurred on 31-07-2022, 07:58:10 IST, Lat: 27.14 & Long: 86.67, Depth: 10 Km ,Location: 147km ESE of Kathmandu, Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/k9yXnmGZXP@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/erOrYn8Oog
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 31, 2022