जमशेदपुर: गर्भवती महिलाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायल जरूरतमंद लोगों की मदद करने के उद्देश्य से रोटरैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक, धातकीडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वही रक्तदाताओं को डोनर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शिविर कर आयोजन आरटीआर अब्दुल कादिर खान मुगल, सदस्य (वी.डी.बी.ए) के मार्गदर्शन में संपन्न गया। वहीं
आरटीआर जियाउल हसन (पूर्व अध्यक्ष रैक केसीसी,डिपार्टमैन ऑफ एजुकेशन),आरटीआर सैय्यद मोहम्मद वलीउल्लाह (पूर्व अध्यक्ष रैक टाटानगर), आरटीआर स्वर्णा शशि मोहंती (सीनियर मेंबर रैक स्टील सिटी) एवं आरटीआर नैन्सी कुमारी (सीनियर मेंबर रैक स्टील सिटी) शिविर में शामिल हुए।
शिविर में मुख्य रूप से योगदान आरटीआर अफीफा जन्नत (अध्यक्ष), आरटीआर आदित्य राज (उपाध्यक्ष), आरटीआर. हिमांशु कुमार (सचिव), आरटीआर सना वकील, आरटीआर बबिता सोरेन, आरटीआर. अनामिका,आरटीआर. साहिल महबूब, आरटीआर. बी.रोहित राव,आरटीआर अभिषेक हिमांशु, आरटीआर ऋषु राज,आरटीआर ज़ारा, आरटीआर मदीहा,आरटीआर प्रिंस कुमार पाण्डेय, आरटीआर. इर्तेज़ा करीम, आरटीआर गुलाम हैदर और आरटीआर हर्ष रहा।