चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाट गम्हरिया थाना अंतर्गत कुईड़ा गाँव की रहने वाली 55 वर्षीय बालेमा बिरुआ की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मुकरु बिरुवा उर्फ माधो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आज गुप्त सूचना के आधार पर हाटगम्हरिया बाजार से गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा करते हुए जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि 09 दिसंबर को बालेमा बिरुआ अचानक अपने घर के पास से लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
मृतका का शव ढूढते गोताखोर
बाद में लापता वृद्ध बालेमा की टोंटो में रहने वाली पुत्री लक्ष्मी लागुरी ने अपने रिश्तेदार मुकरु बिरुवा पर अपहरण का शक जाहिर करते हुए थाना में 11 दिसंबर को एक प्राथमिकी दर्ज करवाई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने हाट गम्हरिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुकरु बिरुवा अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि मृतका उसके रिश्ते में दूर की दादी लगती थी। वह हमेशा से नशे में धुत होकर परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करती रहती थी। उसके बच्चे को भी फूल-पौधा तोड़ने पर गाली-गलौज कर भगा देती थी। इससे वह लोग काफी परेशान हो गए थे। इसी कारण आक्रोश में आकर मुकरु बिरुवा ने 9 दिसंबर की रात्रि में जब बालेमा नशा कर घर लौट रही थी तो मौका पाकर उसने उसी के साड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने की नियत से उसने घटनास्थल से लगभग 800 मीटर दूर जंगल में स्थित एक बड़े नाली में पत्थर से बांधकर शव को फेंक दिया। आज आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।