जमशेदपुर : पटमदा के झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को डीसी को ज्ञापन सौंपकर आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग की है। इसमें मुख्य रूप से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, एनए होरो, विनोद बिहारी महतो, निर्मल महतो, हीरामन महतो, देवेंद्र माझी, सीपी तिर्की, डॉ. रामदयाल मुंडा, डॉ. बीपी केसरी, लाल रणविजय नाथ साहदेव, सुदर्शन भगत, रमेर्श ंसह मुं़डा, रितलाल प्रसाद वर्मा, एके राय, दुर्गा सोरेन, सोबरन अंसारी, बसीर अहमद आदि को आदि झारखंड रत्न देकर राजकीय सम्मान और पहचान देने की मांग की है। इसके अलावा झारखंड अलग राज्य निर्माण की तिथि 15 नवंबर 2000 से मान सम्मान पेंशन देने, आश्रितों की चिकित्सा सुविधा देने, बच्चों को नि: शुल्क प्राइमरी से उच्च स्तर तक की शिक्षा प्रदान करने की मांग की है। खेवट 2 जमीन के राजमार्ग का नाम एनए होरो के नाम पर करने, टाटा-रांची राजमार्ग का नाम शहीद निर्मल पथ करने, रांची-चाईबासा मार्ग का नाम देवेंद्र माझी पथ करने की मांग की गई है। आंदोलनकारी कमल किशोर भगत, अलेस्टर बोदरा और मो. नईम को आरोप मुक्त करने की मांग की गई है।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
संयोजक मेघनाथ महतो, अध्यक्ष नासिर अंसारी, सचिव रसराज महतो, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह सरदार, मदन मोहन, शेख सुल्तान अंसारी, अनिल चंद्र महतो, तपन महतो, शिवशंकर महतो आदि शामिल थे।