जमशेदपुर : जुगसलाई के महतो पाड़ा रोड की एक बिल्डिंग में आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि स्थानीय लोग परेशान हो गये हैं। सूचना पाकर दो दमकल मौके पर पहुंच गया है। जिनके मकान में आग लगी है उनका जुगसलाई में जुता-चप्पाल की दुकान है। आग लगी के बाद जुगसलाई के लोग काफी परेशान हैं। अगर आग को समय रहते नहीं बुझाया गया, तब अनहोनी भी हो सकती है।
भयावह हो गई है आग
जुगसलाई में आग लगने के बाद स्थिति पूरी तरह से भयावह हो गई है। बिल्डिंग में रहने वाले लोग कमरे से बाहर निकल गए हैं और अपने सामानों को भी बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। घटना के बाद से लोग तमाशबीन बने हुए हैं।
चप्पल गोदाम में लगी है आग
आग चप्पल की गोदाम में लगी है। आग कम होने के बजाए और भयावह होती जा रही है। दमकल तो पहुंचा, लेकिन आग पर काबू कर पाने में परेशानी हो रही है। आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं।
दो दमकल का पानी खत्म, तीन रास्ते में है
जुगसलाई में लगी आग को बुझाने के लिए पहले तो दो दमकल पहुंचा हुआ था, लेकिन वह आग पर काबू नहीं कर सका। अब और तीन दमकल रास्ते में है। लोग उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं कि दमकल के हाथ में ही अब सबकुछ है।
आग बुझाने के लिए जद्दोजहद
जुगसलाई महतो पाड़ी की एक बिल्डिंग में लगी आज को बुझाने की जद्दोजहद की जा रही है। मौके पर जुगसलाई थानेदार नित्यानंद महतो भी पहुंचे हुए हैं। लोगों की भीड़ को सामने से हटाकर पानी का पाइप बिल्डिंग तक पहुंचाने का काम किया गया है।
जुगसलाई की आग बुझी, शार्ट-सर्किट से लगी थी आग
जुगसलाई में लगी आग को पांच दमकलों की मशक्कत के बाद शाम 5 बजे तक बुझा लिया गया है। आग लगने के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट से लगी थी। आग से 50 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अंजादा लगाया जा रहा है।