जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) स्व. दिनेश चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर चैम्बर भवन में बृहस्पतिवार, दिनांक 04 अगस्त, 2022 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्वाह्न 10.15 बजे पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार, भा.पु.से. एवं स्व0 दिनेश चौधरी के परिवारजनों के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने दी। श्री मूनका ने कहा कि स्व. दिनेश चौधरी ने सिंहभूम चैम्बर में विभिन्न पदों पर रहकर व्यवसायी, उद्यमी के समस्याओं के समाधान के लिये काफी कार्य किये। उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ चैम्बर के कार्यों को अपने पद के अनुरूप पूरा किया था। सत्र 2017-19 एवं 2019-21 के दौरान उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) के पद पर रहते हुये उनका देहावसान हो गया था। इनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन चैम्बर अपने दिवंगत पूर्व उपाध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इसके लिये चैम्बर के सभी पदाधिकारीगण अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलेछा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा एवं सभी कार्यसमिति सदस्यों ने चैम्बर के सभी सदस्यों को अपने परिवारजनों, मित्रों एवं अपने प्रतिष्ठान के कर्मचारियों सहित उपस्थित होकर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया है।
साथ ही सिंहभूम चैम्बर जमशेदपुर के सभी व्यापारिक संस्थाओं से अपने सदस्यों के साथ एवं आम जनता से इस रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने का निवेदन किया है।