जमशेदपुर: राऊरकेला के निकट बामरा स्टेशन पर ट्रेनों का स्टोपेज हटा लिए जाने के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रेल चक्का जाम किया। रेल चक्का जाम में करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनें और दर्जन भर मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित रहा।
इन ट्रेनों का स्टोपेज देने की मांग
हावड़ा-अहमदाबाद, साऊथ बिहार एक्सप्रेस और राऊरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टोपेज देने की मांग लोग कर रहे हैं। इस बीच हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। वहां के रेल यात्रियों का कहना है कि कोविड काल के दौरान ट्रेनों को स्पेशल बनाकर रेलवे की ओर से चलाई जा रही है, लेकिन बामरा स्टेशन पर ट्रेनों का स्टोपेज नहीं दिया जा रहा है। इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक मौके पर पहुंचे और आंदोलन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को वरीय रेल अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसके बाद रेलवे लाइन पर बैठे लोग हटे।