जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, मिथिलेश झा मेमोरियल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन द केनेलाईट होटल साकची में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार शामिल हुएं, उन्होने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया तथा केनेलाईट के संस्थापक स्व. मिथिलेश झा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उद्घाटनकर्ता श्री प्रभात ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिथिलेश झा हमारे बहुत करीबी मित्र थे, यह कहकर वे भावुक हो गये, उनके जन्मदिन पर जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, वह अपने आप में एक महान दान है, जिससे कईयों की जान बचायी जा सकती है। मिथिलेश झा मेमोरियल फाउण्डेशन ट्रस्ट को हर सम्भव मैं मदद करने को तत्पर हूं। इस अवसर पर केनेलाईट के निदेशक श्री अमलेश झा के नेतृतव में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें केनेलाईट से जुड़े लोगों के साथ साथ शहर के अनेकों लोगों ने स्व. मिथिलेश झा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ रक्तदान भी किया। रक्तदान शिविर में नवयुवाओं का उत्साह देखने लायक था, अनेकों युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर 115 लोगों ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्तदाताओं का हौसला बढाने वालों में लघु उद्योग भारती सरायकेला-खरसवां जिलाध्यक्ष शंभु जयसवाल ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का उत्साह बढाया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य इन्दर अग्रवाल, रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें।