Commonwealth Games 2022।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों ने खेल की पुरे देश भर तारीफ हो रही है। कुश्ती में पहलवानों के दम पर ही भारत ने अभी तक 6 मेडल अपने नाम किए हैं। इनमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लहरा दिया।वही अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जबकि दिव्या काकरान व मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत ने अब तक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज के साथ 26 मेडल अपने नाम किए हैं. वह टेबल में 5वें नंबर पर है।
दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इनाम को हराया
86 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में भारतीय रेसलर दीपक पूनिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी दीपक पूनिया ने कनाडा के एलेग्जेंडर मोर को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दीपक पूनिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और आखिरकार फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर दीपक पूनिया को बधाई दी है।
Feeling proud of the spectacular sporting performance by our very own Deepak Punia! He is India’s pride and has given India many laurels. Every Indian is elated by his winning the Gold medal. Best wishes to him for all upcoming endeavours. pic.twitter.com/tk9NuAIN1s
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2022
साक्षी मलिक ने किया कमाल
2016 रियो ओलंपिक की ब्रान्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 62 KG फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्ड जीत लिया। साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित (पिन) कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता। वह कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं।
बजरंग ने दि कनाडा के लचलान मैकनील को हराया
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए सबसे कुश्ती में सबसे पहला गोल्ड मेडल बजरंग पूनिया ने दिलाया. फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, सेमीफाइनल में बजरंग ने अपने विरोधी को 10-0 से शिकस्त दी थी।बजरंग पूनिया ने 2014 में सिल्वर मेडल और 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक में ब्रान्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं।
गोल्ड से चूकी अंशु मलिक
अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में वह बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी।और सोना जीतने से चूक गईं। कुश्ती में उनके अलावा दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।