सरायकेला : आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाइप चौक के पास बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बालू कारोबारी और भाजपा समर्थक सुजय नंदी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने गोली उनके सिर में मारी जिस कारण व मौके पर ही ढेर हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार अपराधी भागने का प्रयास करने लगे। लोगों ने दोनों को घेर लिया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, परंतु दोनों पुलिस को भी चकमा देकर भागने में सफल रहे। इधर, आनन-फानन में सुजय नंदी को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुजय रोजाना की तरह कलेक्शन के लिए घर से निकला था। उसी समय पहले से मौजूद हमलावरों ने उसके सिर में सटाकर गोली मार दी, और आसानी से भाग निकले। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
पूर्व में भी हो चुका है हमला
इससे पूर्व भी वर्ष 2016 में आदित्यपुर के भाटिया मोड़ के पास बालू कारोबारी सुजय नंदी पर अपराधियों ने फायरिंग की थी। इस घटना में उन्हें दो गोलियां लगी थी। इस दौरान एक राहगीर भी घायल हुआ था। कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। उस वक्त भी अपराधियों ने दिन के 8:30 बजे व्यवसाई पर हमला किया था, और आज भी अपराधियों ने हमला का समय इसी के आसपास चुना था। उस समय अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी और बम भी फेंका था। घटना को अंजाम देने में एक अपराधी कृष्णा गोप का भी नाम सामने आया था।
कृष्णा गोप जेल में है बंद आदित्यपुर में अपराध का पर्याय बन चुका कृष्णा गोप हिस्ट्रीशीटर है। 2006 में बैंदरा राजू की हत्या के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। राजू की हत्या के बाद उसकी पत्नी दीपक के संरक्षण में थी। दीपक मुंडा से कृष्णा गोप की पहली दुश्मनी वहीं से शुरू हुई थी। उसे संदेह था कि दीपक मुंडा राजू की पत्नी के कहने पर उसकी हत्या कर सकता है। अपराध की दुनिया में वह तब सुर्खियों में आया जब उसने सरेआम दीपक मुंडा की बम और गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया। इस घटना के एक माह बाद दीपक के करीबी सुजय नंदी को आदित्या गार्डेन में सुबह गोली मारकर घायल कर दिया था। फिलहाल कृष्णा सरायकेला जेल में बंद है और उसका पूर्व से ही बालू कारोबारी से विवाद चला आ रहा है।