जमशेदपुर।
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। सांसद श्री महतो ने सर्वप्रथम बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि निर्मल दा एक बहुत ही जुझारू इंसान थे । उन्होंने झारखंड आंदोलन को एक नई ऊंचाई दी और एक नई धरातल भी प्रदान की ।
इसका परिणाम हुआ की बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ाव अलग राज्य के निर्माण के प्रति हुआ ।उन्होंने कहा निर्मल महतो जनता के मसीहा थे और दबे – कुचले और शोषित – पीड़ित लोगों की आवाज थे। उनका असमय चले जाना अपने आप में एक बड़ी ही दुखदायी घटना थी । आज के अवसर पर हम उन्हें नमन करते हैं और उन्हें अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सांसद श्री महतो ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें निर्मल दा के साथ लंबे समय तक काम करने का अनुभव और मौका मिला ।चमरिया गेस्ट हाउस पर श्रद्धांजलि देने के पश्चात सांसद उलियान पहुंचे और वहां पर उनके समाधि स्थल पर भी उन्हें पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में प्रदेश भाजपा की मंत्री रीता मिश्रा, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपू सिंह, पप्पू सिंह, प्रशांत पोद्दार ,चंचल चक्रवर्ती, वरुण सिंह, बलबीर मंडल ,नारायण महतो ,वीरेन महतो, राजू सरदार आशुतोष दास, सानंद प्रधान, विजय सिंह, मुकेश सिंह, प्रवीण सिंह ,विजय कुमार ,मोंटी अग्रवाल, नारायण प्रसाद ,कृष्णा यादव सहित अनेकों कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल थे।