रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंड़ल के अंतर्गत अगामी 14अगस्त को पुराने फुट ओवरब्रिज के गर्डरों के डिस्मैटलिंग गढ़ ध्रवेश्वर स्टेशन और दामोदर स्टेशन किया जाना है । इसको लेकर इस रेल मार्ग में ट्रॉफिक सह पावर ब्लॉक किया जाएगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे को लेकर अधिसुचना जारी कर दी हैं।अधिसुचना के मुताबिक 14 अगस्त को पुराने फुट ओवरब्रिज के गर्डरों के डिस्मैटलिंग गढ़ध्रवेश्वर स्टेशन में (दिन के 11 बजे से लेकर 3.55 तक) और दामोदर स्टेशन (दिन के 11.45 बजे से लेकर 4.40 तक) किया जाना है । इसको लेकर इस मार्ग में करीब 4 घंटा 55 मिनट ट्रॉफिक सह पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग में चलने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा।
रद्द होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 03594/03593 आसनसोल -पुरुलिया -आसनसोल मेमू पैंसेजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 08644/08643 आसनसोल – आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
संक्षिप्त यात्रा में समाप्त होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 08174 टाटा -आसनसोल मेमू पैसेंजर अनारा तक जाएगी।य़ह ट्रेन अनारा -टाटा के बीच स्पेशल बनकर गाड़ी संख्या 08173 के मार्ग पर चलेगी। वही गाड़ी संख्या 08173 आसनसोल -टाटानगर मेमू पैसेंजर आद्रा तक जाएगी।आद्रा -टाटा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08652 आसनसोल- बराभूम मेमू पैसेंजर आद्रा से यात्रा संक्षिप्त यात्रा शुरु करेगी। यह ट्रेन आद्रा -आसनसोल के बीच रद्द रहेगी।
Indian Railway Irctc : शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस आज से, देखे समय -सारणी
पुन निर्धारण होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 18184 दानापुर -टाटा एक्सप्रेस दानापुर से तीन घंटे पुन निर्धारित की गई हैं।
वही गाड़ी संख्या 13512 टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस टाटा -अनारा स्टेशन के बीच 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।