चाईबासा।
निखिल भारत बंग साहित्य के द्वारा कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में चक्रधरपुर की बंगाली साहित्यकार माधुरी प्रामाणिक को बंगाली भाषा के प्रचार प्रसार के लिए सम्मानित किया गया है। यह कार्यक्रम कोलकाता में कवि स्वर्गीय रवींद्रनाथ ठाकुर के पुण्यतिथि में आयोजित किया गया था।
माधुरी प्रमाणिक के चक्रधरपुर लौटने पर निखिल भारत बंग साहित्य से जुड़े चक्रधरपुर के लोगों ने उनका स्वागत किया। चक्रधरपुर के माँ अमिया देवी स्कुल में आयोजित एक कार्यक्रम कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। मौके पर माधुरी प्रमाणिक ने अपने द्वारा रचित कविताओं को सुनाया।
इसे भी पढ़े
बता दें की माधुरी प्रमाणिक बंगाली भाषा के प्रचार प्रसार में लगातार काम कर रही हैं।उनके काव्य रचना और साहित्य श्रद्धांजलि नामक पत्रिका में सुशोभित हैं। श्रद्धांजलि पत्रिका बंगाली भाषा संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने व इसके साहित्य को लोगों तक ले जाने के लिए निकाली जाती है। इस दौरान प्रबीर प्रमाणिक, श्रीकांत मजुमदार, बनोश्री मजुमदार, संगीता रॉय, आसना दत्ता, श्रेया रॉय, विप्रा बोस आदि मौजूद थे।