जमशेदपुर : मानगो सीओ ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर किए गए अतिक्रमण को बुधवार को जिला प्रशासन की ओर मुक्त कराया गया। इसके लिए पूरी टीम को छह घंटे तक नोंक-झोंक करनी पड़ी। लोग बुल्डोजर से सामने खड़े हो गए थे और अभियान को रोक देने की मांग भी कर रहे थे। जिला प्रशासन के पास एक तर्क था कि उनकी ओर से सभी को पहले ही नोटिस दी गई थी। कोरोना काल की वजह से जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा था। अभियान चलाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को मंगाकर अतिक्रमित क्षेत्र को मुक्त कराया गया। मौके पर सीओ भी मौजूद थे
मंगलवार को शव दफनाने को लेकर हुआ था विवाद
ठीक इसी जगह पर मंगलवार को आदिवासी समाज के लोगों को जिला प्रशासन कीओर से यह कहकर शव को नहीं दफनाने दिया गया था कि सरकारी जमीन है। तब समाज के लोगों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि सरकारी जमीन पर दुकानें कैसे बन गई हैं। जिला प्रशासन ने दुकानों को ध्वस्त करके सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया है। अब जिला प्रशासन श्मशान की जमीन को भी अपने कब्जे में करने की योजना बनाई है।