चक्रधरपुर।
देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू है। इसे को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के छात्र-छात्राओं ने भी तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा प्राचार्या नीलिमा वी टोप्पो के नेतृत्व में निकली जिसमें काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र शामिल थे। भारी वर्षा के बीच यह तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के पास आरपीएफ बैरक होते हुए अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस स्कूल पहुंचकर समाप्त हो गई।
इस दौरान बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि विभिन्न स्लोगन एवं नारा लगाते लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा ध्वज लगाने अथवा फहराने की अपील की। बच्चों में तिरंगा रैली को लेकर भारी उत्साह एवं जोश देखा गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में एम। तिग्गा, बीएन तिवारी,दीपक कुमार,मंजू सुंडी,सोरोला हांसदा,रानू मरांडी,टी। एन तिवारी,एल। राम,तुलिका गिरी, काशीनाथ, राहुल,रंजना, ए। बिरुआ,उजमा,विवेकानंद,महेंद्र,रजनी,संतोष,नीलमणी,शरद, खुशबू, रत्ना, सुमित, स्वाति, दिक्षा,रिचा,श्यामला,शोभा,अलका,अंकिता सहित समस्त शिक्षक,गैर शैक्षणिक कर्मचारी में पापिया बनर्जी,कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार एवं विद्यालय के सैकड़ों बच्चे शामिल थे।