जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सूरदा क्षेत्र के दो घरों में छापामारी की। जहां के एक क्वार्टर से अवैध रूप से शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 142 बोतल बियर व शराब जब्त किया है. इधर छापेमारी के दौरान मौका देख एक और महिला फरार हो गयी।
मुसाबनी पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि सुरदा राजीव चौक स्थित लाइन क्वार्टर में दो महिलाओं के द्वारा अपने-अपने क्वार्टर में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना थाना स्तर से वरीय पदाधिकारी को दी गई। जिसके बाद डीएसपी मुसाबनी के निर्देश पर पुलिस ने सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा राजीव चौक, सुरदा स्थित विजय लामा के क्वार्टर में छापामारी कर अवैध शराब की 79 बोतलों को बरामद कर जब्त किया गया है और शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. सूचना के आधार पर पड़ोस की ही एक अन्य महिला के क्वार्टर में भी पुलिस ने छापामारी की, लेकिन इससे पूर्व भनक पाकर महिला क्वार्टर से पहले ही भाग चुकी थी. यहाँ से भी पुलिस ने महिला के क्वार्टर से 63 शराब एव बीयर की बोतलों को बरामद कर जब्त किया है। उक्त दोनों महिलाओं के विरूद्ध अवैध रूप से अपने क्वार्टर में शराब की बिक्री करने के आरोप में मुसाबनी थाना में उत्पाद अधिनियम के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है वहीँ गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में शनिवार को भेज दिया गया है। जप्त की गयी शराब की बोतलों में 750 ML ड्रीम गर्ल शराब की 63 बोतलें, 750 ML किंग गोल्ड शराब की 56 बोतलें,180 ML मैकडोवेल्स शराब की 16 बोतलें, किंगफिशर बीयर की 07 बोतलें है।