जमशेदपुर।
शहर के जेम्को साउथ गेट से लेकर टेलको साउथ गेट की सड़क की दयनीय स्तिथि एवं सड़क पर हो रहे जलजमाव की समस्या के खिलाफ जन आक्रोश फूट पड़ा. शनिवार को स्थानीय जनता ने क्षेत्र के विधायक सरयू राय के नेतृत्व में स्थानीय कंपनियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के विरूद्ध प्रदर्शन कर कंपनी से निकलने वाले भारी वाहनों का चक्का जाम कर दिया किया. विदित हो की विधायक ने कल उपायुक्त को ट्वीट के माध्यम से इस सड़क का मरम्मत एवं जल निकासी की प्रयाप्त व्यवस्था करने का अल्टिमेटम दिया था. जिसके बाद टाटा कंपनी हरकत में आई और रातों रात पंप लगाकर जेमको साउथ गेट के स्थल में बारिश के जल को निकाला लेकिन विधायक ने कंपनी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए कहा की जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता तब तक कंपनी से निकलने वाले वाहनों कर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा. जेमको साउथ गेट की सड़क पर टाटा पावर, टाटा मोटर्स एवं अन्य कंपनियों के हजारों भारी वाहन रोजाना आवागमन करते हैं किंतु कंपनियों के द्वारा सड़क की मरम्मत करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. टाटा कंपनी द्वारा उत्त सड़क किनारे एक दीवार का निर्माण कराया गया जिसके कारण बारिश के पानी की निकासी का रास्ता अवरूद्ध हो गया और बारिश का पानी सड़क पर ही जमने लगा. जल जमाव के कारण रोजाना सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और टाटा के अधिकारियों के कान में जूँ तक नहीं रेंग रहा है. बार-बार कहने के बावजूद टाटा स्टील एवं जुसको के अधिकारियों द्वारा इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई पहल नहीं की गई.
श्री राय ने कंपनी से निकनले वाले ट्रक- ट्रेलर का चक्का जाम कर कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया कि नागरीक सुविधाओं के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. श्री राय ने प्रदर्शन के समापन के दौरान यह एलान किया की यदि पंद्रह दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर सड़क पर बहने वाले जल की निकासी के रास्ते को अवरूद्ध करने वाली टाटा कंपनी की दिवार को गिरा दिया जाएगा.
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम संयोजक मुकुल मिश्रा, निजी सचिव सुधीर सिंह, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, ऋषि पांडेय,बलदेव रजक,सहित जोजोबेड़ा, जेम्को,मनिफिट, बारिगोड़ा,गोविंदपुर के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.