चाईबासा।
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में चक्रधरपुर के डीआरएम विजय कुमार साहू ने हर घर तिरंगा अभियान तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने रेल मंडल के अन्य रेल अधिकारी, आरपीएफ जवान और रेल कर्मियों के साथ स्टेशन परिसर में तिरंगा लहराते हुए तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. इस दौरान डीआरएम सहित अन्य अधिकारीयों ने वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नाते लगाये. डीआरएम ने लोगों को व आम रेल यात्रियों को आज़ादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपने अपने घरों में तिरंगा लहराने की भी अपील की. उनके साथ उनकी पत्नी अंजुला साहू भी मौजूद थी. सभी के हाथों में तिरंगा झंडा देशभक्ति की जोश पैदा कर रहा था. और सभी के मुस्कुराये चेहरे यह बताने के लिए काफी था की आज़ादी के 75 वीं वर्षगांठ मनाने की उत्सुकता सभी में है. मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीएससी ओंकार सिंह सहित आरपीएफ जवान, रेलकर्मी व अन्य मौजूद थे.