अभिषेक पाठक
RANCHI।
झारखंड के राजधानी रांची के नामकुम स्टेशन से लेकर टाटीसिल्वे तक स्टेट हाईवे रांची पुरुलिया रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिस पर हर जगह डेढ़ से दो फीट का गड्ढा हो चुका है,जिससे आये दिन दुर्घटना होते रही है और लोगो की जान भी जाती है,लगातार हो रही घटना से लोग परेशान है और इस को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर बने गड्ढे पर कपड़ा धोया और धान रोपनी किया है।यह सड़क पिछले 10 वर्ष पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और इसकी सुध लेने वाला ना कोई सरकार न मंत्री न सांसद और ना ही स्थानीय विधायक है,जब कि इस रोड से रोजाना मंत्री विधायक, और अधिकारी भी गुरते है,ग्रामीणों आज सड़क पर कपड़ा धोकर और धान रोपनी कर विरोध जताते हुए झारखंड सरकार से मांग कि और कहा कि इस सड़क को जल्द से जल्द बनाएं ताकि दुर्घटना होने से लोगो की जाने बच सकें।