जमशेदपुर : बरसों से बंद पड़ी केबल कंपनी में हो रही लगातार चोरियों पर चिंता जताते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इसकी जांच खुद शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह वे अपने समर्थकों के साथ कंपनी परिसर में पहुंचे और कंपनी के बंद पड़े एक-एक विभाग का दौरा किया। आपको बता दें कि लगभग 20 वर्षों से यह कंपनी बंद है और यहां लगातार सामानों की चोरी हो रही है। कई बार इस कंपनी में आग भी लग चुकी है, जिसमें जरूरी कागजात भी जल चुके है।
कंपनी का दौरा करते सरयू राय
वैसे सरयू राय ने बुधवार रात ही इस संबंध में एक सूचना जारी की थी। जिसमें बताया था कि वह गुरुवार 7.30 बजे केबुल कम्पनी परिसर का भ्रमण करेंगे। घूमकर जानकारी लेंगे कि केबुल कंपनी के भीतर अब कितनी मशीनरी/परिसम्पत्ति बची हैं। इसके बाद प्रबंधन से पता करेंगे कि कंपनी बंद होने के समय कितनी मशीनरी/परिसंपत्ति वहाँ पर थीं। अब ये वहाँ पर नहीं हैं तो इसके लिये कौन ज़िम्मेवार है।
खुद करवा चुके हैं प्राथमिकी दर्ज
दो दिनों पूर्व केबुल कंपनी के भीतर पेयजल आपूर्ति के लिये लगे मोटर पम्पों की चोरी होने की प्राथमिक गोलमुरी थाना में सरयू राय ने खुद दर्ज करवाई थी। अब प्राथिमिकी दर्ज कराने के बाद उन्होंने सबूत जुटाने के क्रम में यह कदम उठाया है। सरयू राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस कंपनी पर मुंबई, पुणे, कोलकाता व अन्य बड़े स्थानों पर रहने वाले कई लोगों की नजर है। यह ऐसे लोग हैं जो राजनीतिक रसूख भी रखते हैं। सरयू राय ने बताया कि इस कंपनी में हो रही चोरी की जांच सीबीआई, ईडी के द्वारा करवाई जानी चाहिए इसके लिए वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में काफी बड़ी बर्बादी हुई है। उन्होंने आशंका जताई है कि जो छोटे लोग इस कंपनी से चोरी करते हैं उनके पीछे कई बड़े लोगों का हाथ हैं। इसमें कंपनी प्रबंधन की भी लापरवाही हैं। चोरी के माल खपाने वाले जो बड़े-बड़े लोग हैं वे चोरी करवाने के लिए जिम्मेदार हैं। एक सुनियोजित तरीके से यह चोरी हुई है इसकी छानबीन होनी चाहिए और इसके पीछे के लोगों का चेहरा बेनकाब होना चाहिए। जितने भी एफआईआर अब तक कंपनी में चोरी के लिए हुए हैं उनको सीबीआई को सरकार सौंप दें और नहीं सौंपती है तो अपने सीआईडी या एसीबी से इसकी जांच करवाएं।