जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 17 अगस्त, 2022 को कोविड बूस्टर डोज कैम्प का आयोजन पूर्वाह्न 10.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक चैम्बर भवन में किया गया है। यह जानकारी चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
उन्होंने कहा कि चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों, के अलावा व्यवसायी, उद्यमियों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुये कोरोना के तीसरे वेब से बचाव हेतु एक स्थल पर उन्हें वैक्सीन की बूस्टर डोज लग सके इसके लिये प्रशासन से अनुरोध कर इस कैम्प का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया है। इससे व्यवसायियों एवं उद्यमियों को काफी सहूलियत होगी जो अपनी व्यवस्तता के चलते वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं। इस आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीन कैम्प में कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों तरह के वैक्सीन लगाये जायेंगे। चूंकि जिन्होंने पहले कोविशील्ड लगाया है उन्हें केाविशील्ड ही लगाना है और जिन्होंने कोवैक्सीन लगवाया है उन्हें कोवैक्सीन ही लगवाने का नियम है। इसलिये इन दोनों वैक्सीन की डोज लगाने की व्यवस्था की गई है। इस कोविड बूस्टर वैक्सीन डोज में वैक्सीन लगवाने हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
इस बूस्टर कोविड वैक्सीन कैम्प हेतु अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, दिलीप गोलच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष कुमार चौधरी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, के अलावा समस्त कार्यसमिति सदस्यों ने अनुरोध किया है वे अपने परिवार सहित आयें और इस कोविड बूस्टर डोज कैम्प का लाभ उठाते हुये अपने परिवार को कोरोना के खतरे से बचायें।
इस कैम्प के आयोजन की सफलता हेतु मनोज गोयल, पवन शर्मा, राजेष रिंगसिया, आनंद चौधरी, मोहित मूनका, विष्णु गोयल, सन्नी संघी, पवन नरेडी एवं उमेश खीरवाल जोरशोर से लगे हुये हैं।