सरायकेला : जिले के चांडिल स्थित गांगुडीह पुनर्वास स्थल में 14 विभिन्न गांवों की मांझी बाबाओं की एक बैठक संपन्न हुई। मांझी बाबा वितन मांझी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जल जंगल जमीन की रक्षा करने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा पर जोर दिया गया है। एकजुटता पर बल देते हुए नेपाल चंद्र बेसरा कहा कि आदिवासी समाज पर शुरू से धर्म एवं जमीन पर हमला होते आ रहा है। हमें एकजुटता के साथ इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा।मांझी बाबाओं ने विद्यालयों में ओलचिकी की पढ़ाई शुरू करने एवं ओलचिकी के शिक्षकों की नियुक्ति करने की सरकार से मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी समुदाय के लोगों में एकजुटता को लेकर आगामी 21 दिसंबर को चांडिल के दाल ग्राम एवं 28 दिसंबर को चांडिल के लेंगडीह में माझी बाबाओं की बैठक होगी। पूरे ईचागढ़ विधानसभा में मांझी बाबाओं की लगातार बैठक होगी। इसके अलावे बैठक में गांव की स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई।