जमशेदपुर।मंगलवार की रात में 10 बजे चांडिल डैम का एक गेट खोला गया है वहीं कल सुबह 3 और गेट खोले जाने की सूचना है। जिला उपायुक्त द्वारा मानगो नगर निगम एवं जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को पूरी टीम के साथ अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए तटीय इलाकों में माइकिंग कराने के निर्देश दिये गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों अथवा आश्रय गृह में भेजे जाने का निर्देश दिया गया है।
वही हमारे चांडिल के हमारे संवाददाता के अनुसार चांडिल डैम के खुले हुए तीन फाटक के दायरे को मंगलवार की देर रात बढ़ाया गया। सोमवार की शाम डैम के जलस्तर 181.45 मीटर पर पहुंचने के बाद डैम के तीन फाटक को 10 _ 10 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया था। मंगलवार की देर शाम डैम का जलस्तर 181.60 मीटर पर पहुंचने के बाद ईचागढ़ के करीब आधा दर्जन विस्थापित गांव में डैम का पानी घुस गया,जिसके बाद डैम के खुले हुए तीन फाटक में से एक फाटक को 10 सेंटीमीटर से बढ़ाकर उसे एक मीटर तक कर दिया गया। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कर ने बताया की वर्तमान में चांडिल डैम से करीब 140 क्यूमेक पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है।