सरायकेला-खरसांवा।
झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला- खऱसावा जिला ( saraikela -kharsawa ) के चांडिल डैम (Chandil Dam) के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए बुधवार (Wednesday)की सुबह चांडिल डैम (Chandil Dam) के पहले से खुले हुए तीन फाटक अब और एक एक मीटर तक खोल दिया गया। फिलहाल चांडिल डैम(Chandil Dam) से करीब 360 क्यूमेक्स पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। जिसके बाद स्वर्णरेखा नदी का भी जलस्तर में वृद्धि हो गई है। बुधवार को सुबह तक चांडिल डैम का स्तर 181.60 मीटर पर स्थिर है। चांडिल डैम(Chandil Dam) का जलस्तर बढ़ने के बाद ईचागढ़ प्रखंड के करीब आधा दर्जन से ज्यादा विस्थापित गांव ईचागढ़, बुरुहातु,लेप्सोडीह,दियाडीह, कालीचामदा आदि विस्थापित गांव में पानी घुसा हुआ है। डैम (Chandil Dam)का जलस्तर बढ़ने के बाद विस्थापित सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को लेकर विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इधर,प्रशासन भी बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम ने जलसंसाधन विभाग से मांग किया है की विस्थापित नही डूबे इसके लिए विभाग आवश्यक कदम उठाए।