अभिषेक पाठक
रांची।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज हरमू रोड, रांची स्थित मुक्तिधाम में पूर्व आईपीएस एवं झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दिवंगत श्री चौधरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री दिवंगत श्री चौधरी के पत्नी, पुत्र एवं पुत्री सहित अन्य परिजनों से मिले तथा उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्री चौधरी के परिजनों एवं शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक विरंची नारायण सहित अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में दिवंगत श्री चौधरी के शुभचिंतक उपस्थित थे।
इससे पहले अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर आज स्टेडियम में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है जहाँ अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोग पहुच रहे थे ।भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सौरभ तिवारी भी jsca पहुछे थे। Jsca स्टेडियम में , मंत्री आलमगीर आलम,मंत्री मिथलेश ठाकुर ,बिद्यायक अनूप सिंह,बिद्यायक दीपिका पांडे बिद्यायक मंनिष जायसवाल पूर्व dgp डीके पांडेय, सचिव अरुण सिंह,सचिव प्रवीण टोपो काफी संख्या में खिलाड़ी jsca के सदस्य और स्टाफ भी मौजूद थे।
जेएएसीए स्टेडियम में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता सुबह से ही लगा हुआ था अमिताभ चौधरी ने झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. जेएससीए स्टेडियम निर्माण कराने, सफलता पूर्वक कई राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय मैच का सफल आयोजन कराने का श्रेय भी अमिताभ चौधरी को जाता है। उन्होंने अपने काम की बदौलत लोगों के दिल में जगह बनाई. जिस किसी पद पर रहे, इमानदारी से काम किया। आईपीएस के रूप में भी कई बड़ी सफलताए उनके नाम रही। रांची को क्राइम फ्री शहर बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। इतना ही नहीं, जेपीएससी अध्यक्ष के रूप में भी कई उपलब्धियां अपने नाम की.झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) के अध्यक्ष के रूप में अमिताभ चौधरी ने 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट पहली बार रिकॉर्ड समय सीमा के अंदर जारी करवाया। जेपीएससी के लिए यह बड़ी उपलब्धि रही। झारखंड में जेपीएससी गठन के बाद से सात परीक्षाओं का आयोजन किया.।इसमें सबसे कम समय में JPSC 7th (7th-10th) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया।पीटी की परीक्षा 19 सितंबर 2021 को हुई थी.।इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 31 मई 2022 को जारी हुआ। यानी कुल 251 दिनों के अंदर जेपीएससी ने पूरी परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा कर लिया। ऐसा पहली बार हुआ, जब जेपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट इतने कम समय में आया था. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ा।