जमशेदपुर।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उलीडीह टैंक रोड का दौरा कर जनसमस्याओं का जायजा किया. उलीडीह टैंक रोड के निवासियों ने जन समस्यायों से अवगत कराते हुए बताया की क्षेत्र में कई महीनों से पेयजल आपूर्ति दिन में केवल आधे घंटे से पैतालीस मिनट ही होती थी और पिछले पंद्रह दिनों से केवल पंद्रह से बीस मिनट ही पेयजल आपूर्ति हो रही है और उसमें भी पानी का प्रेशर बहुत कम आता है. स्थिति या बन गई है की लोगो को पानी का कनेक्शन होते हुए भी पानी खरीद कर पीना पड़ता है. इससे पूरे टैंक रोड वासियों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना ने तत्काल पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर पेयजल की समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद अभियंता ने दो से तीन दिनों में नियमित पेयजल आपूर्ति का आश्वासन दिया है. प्रेम सक्सेना ने कहा की यदि बताए गए समय सीमा में इस समस्या का समाधान नही होता है तो पूरे टैंक रोड निवासी भाजमो उलीडीह के बैनर तले कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव और तालाबंदी करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से गणेश शर्मा, प्रदीप महापात्रा, मोना महापात्रा, अमरेश कुंडू, साधन कुमार खां, दुलाल पोद्दार, दीपक पोद्दार, श्यामसुंदर पाल, नारू पाल, अर्चना कुंडू, सोमा खां, अनुभव खां एवं अन्य टैंक रोड निवासी उपस्थित थे.