जमशेदपुर। बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन गुरूवार को मथुरा से आये कथा वाचक हिमांशु महाराज ने व्यासपीठ पर आसीन होकर नरसिंह अवतार कथा का व्याख्यान करतेे हुए कहा कि भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। भक्त की लाज रखने के लिए भगवान ने नरसिंह अवतार लिया ओर दैत्यराज हिरना कश्यप को मार कर भक्त प्रह्लाद को बचाया। कथा वाचक ने आगे कहा कि एक दिन भक्त प्रहलाद अपने सह पाठियों के साथ हरि का नाम ले रहा था। उसकी आवाज दैत्यराज के कानों में पहुंची तब दैत्यराज ने आकर कहा कि तेरा हरि कहां है तो प्रहलाद ने कहा कि मेरा हरि तो कण-कण में विद्यमान है। दैत्यराज ने कहा कि इस पत्थर नुमा खंभे में हरि कहां हैं, तभी भक्त प्रहलाद की लाज रखने के लिए भगवान उस खंभे से निकल कर नरसिंह अवतार लिया ओर दैत्यराज का वध कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा, गो सेवा और साधु की सेवा कर सकें। महाराज जी द्धारा धु्रव चरित्र, भक्त प्रलहाद चरित्र और नरसिंह अवतार कथा की बहुत ही सुंदर ढंग से की गई प्रस्तुति सुन श्रीमद्भागवत कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा में शुक्रवार 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रात 09 से 12 बजे तक मथुरा से आयी टीम द्धारा भगवान कृष्ण की भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन गुरूवार को पूजा यजमान के रूप में ओमप्रकाश मूनका, गौपाल खैतान, रतन बांकरेवाल, नारायण भाउका, हरिशंकर सोंथालिया समेत प्रसाद के यजमान ओमप्रकाश नागेलिया, गगन अग्रवाल, किशोर अगीवाल, राधेश्याम मनीष खेमका, संतोष गर्ग उपस्थित थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश अगीवाल, कुंजविहारी नागेलिया, अशोक नरेड़ी, संतोष संघी, अशोक संघी समेत काफी संख्या में भक्तगण शामिल थे।