चाईबासा।
चक्रधरपुर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने वाली है। बहुत जल्द चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के भरनिया पंचायत के टोकलो नदी पर, बंदगांव प्रखंड के राजापारोम और लांदुपोदा के बीच और बंदगांव प्रखण्ड के कराईकेला और बरडीह के बीच संजय नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू होगा। इसको लेकर विशेष प्रमंडल ने स्थल निरिक्षण का कार्य शुरू कर दिया है।
मालूम रहे की चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने इन तीन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विभाग से पत्राचार किया था। विशेष प्रमंडल की टीम ने इसी को लेकर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। विशेष प्रमंडल की टीम ने तीनों जगह जाकर स्थल निरिक्षण किया है ताकि बेहतर तरीके से पुलिया का निर्माण हो और स्थानीय ग्रामीण को इसका पूरा लाभ मिल सके।इन तीनों जगहों पर पुलिया नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में तो कई गाँव का सम्पर्क ही टूट जाता है। अब जब स्थल निरिक्षण का कार्य शुरू हुआ है तो ग्रामीणों को पुलिया जल्द बनने की आस जगी है जिससे उनकी कई सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
विशेष प्रमंडल की टीम में चाईबासा के एई कौशल किशोर भगत, जेई बसंत कुजूर मौजूद थे।वहीँ बंदगांव विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, चक्रधरपुर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, झामुमो जिला सह सचिव प्रदीप महतो भी स्थल निरिक्षण के क्रम में टीम के साथ मौजूद थे।