जमशेदपुर। शहर और इसके आस -पास क्षेत्रों में लगातार हो रहे बारिश के कारण बिजली की व्य़वस्था चरमरा गई है।वही जमशेदपुर के कई इलाको में बिजली की आपूर्ति नही होने के कारण लोगो का जन जीवन पर काफी असर पड़ा है। उधर दुसरी ओर जिला प्रशासन ने बिजली को लेकर लोगो से सहयोग करने की अपील की है । जिला प्रशासन का दावा हैं कि जल्द ही बिजली व्यवस्था ठीक कर लिया जाएगा।
पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त विजया जाधव ने अपने twitter में भी लिखा हैं कि जमशेदपुर के बड़े हिस्से में जहां ओवरहेड वायरिंग सिस्टम के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है, बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गई हैं। कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गए हैं। बिजली विभाग की टीम पर्याप्त मानवशक्ति के साथ बिजली आपूर्ति की बहाली के लिए काम कर रही है लेकिन लगातार बारिश के कारण बुरी तरह बाधित है। जिला प्रशासन जनसाधारण से सहयोग की अपील करता है
जमशेदपुर के बड़े हिस्से में जहां ओवरहेड वायरिंग सिस्टम के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है, बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गई हैं। कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गए हैं। pic.twitter.com/KMmhw2lqOc
— DC Cum DEO EastSinghbhum (@DCEastSinghbhum) August 20, 2022