जमशेदपुुर।
स्वदेशी कार्यालय बिस्टुपुर में स्वदेशी समर्थकों की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से स्वदेशी मेला 2022 को ले कर चर्चा हुई। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह जी ने समर्थकों की जानकारी दी इस वर्ष 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक गोपाल मैदान बिस्टुपुर में स्वदेशी मेले का आयोजन होगा। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की वजह से मेले को स्थगित कर दिया गया था।
मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं भारत सरकार के आधीन खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी छेत्र के चेयरमैन श्री मनोज सिंह जी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश भर में ऐसे व्यवसायी हैं जो अपनी आजीविका मेले में सामान बेच कर चलाते हैं। लेकिन विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से मेला ना लगने की वजह से उनका बड़ा नुकसान हुआ। ऐसे में इस वर्ष हम सभी की विशेष जिम्मेदारी बनती है कि हम इस मेले को ज्यादा आकर्षित बनाये और उनकी कमाई बढ़े उसके लिए प्रचार प्रसार अच्छे से हो। उन्होंने नए उद्द्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्टार्टअप कार्नर या स्वदेशी उत्पाद लॉन्च कार्नर जैसे आइडियाज को सामने रखा।
बैठक में बतौर अभिभावक सी.बी.एम.डी. के चेयरमैन श्री मुरलीधर केडिया जी ने कहा कि स्वदेशी मेला को हमलोग अपना परिवार का आयोजन मानते है इसी वजह से पूरे महीने भर सारे स्वदेशी समर्थक घर के आयोजन जैसा समय देते हैं। यही वजह है कि 2001 में सिर्फ 70 स्टाल से शुरू हुई स्वदेशी मेला आज 650 स्टाल वाला मेला बन कर उभरा है।
बैठक को पूर्व मेला संयोजक श्री अशोक गोयल ने सभी से अपील की कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता मेले में समय दें और इसे सफल बनायें।
बैठक में सी.बी.एम.डी. झारखंड-बिहार की प्रमुख श्रीमती मंजू ठाकुर, ज़िला संयोजिका श्रीमती राजपति देवी, अमीत मिश्रा, पंकज सिंह, अमर सिंह, अभिषेक बजाज, घनश्याम, मुकेश, रविशंकर मिश्र, रामानंद लाल, अशोक सिंह, कृष्णा जी, बन्दना राव, बन्दना साहू, मुकेश ठाकुर, संजीत सिंह के अलावा 54 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।