जमशेदपुर।
शहर और इसके आस -पास क्षेत्रों में लगातार हो रहे बारिश की वजह से स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर बढ़ गया हैं। वही इस कारण तटीयइलाकों में बसी कई बस्तियों में नदियों के जल स्तर बढने और जल जमाव की स्थिति बनगयी है.
जनसाधारण से अपील है कि नदी किनारे नहीं जाएं, जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए ऊंचे स्थानों पर शरण लें। pic.twitter.com/xF0iGMqzQB
— PRD East Singhbhum (@PRDJSR) August 20, 2022
शनिवार को दोपहर बाद जिला उपायुक्त विजया जाधव और प्रशासनिक व नगर निकायके पदाधिकारी ताजा हालात का जायजा लेने निकले. प्रभावित क्षेत्रों का बारी-बारी सेदौरा करने के बाद जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों को मुकल्लम इंतजाम के निर्देश दिएहैं. वहीं उन्होंने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की. नदी किनारे नहीं जाने औरजानमाल की सुरक्षा को देखते हुए ऊँचे स्थानों में शरण लेने की अपील की है। जिलाउपायुक्त के साथ एडीसी सौरव सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जमशेदपुरअक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार भी मौजूद थे. जिला उपायुक्त ने शहर के कदमाशास्त्रीनगर, बाग़बेड़ा, भुईयाडीह कल्याणनगर और मानगो नदी क्षेत्र के तटीय इलाकों औरप्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. शहर की दोनों प्रमुख नदियाँ खरकई और स्वर्णरेखानदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उपायुक्त विजया जाधव ने तटीय इलाकों मेंनिवास करने वालों को ऊँचे स्थानों में बने आश्रय गृह में भेजने का निर्देश नगरनिकाय के पदाधिकारियों, बीडीओ व सीओ को दिया।
जिला उपायुक्त द्वारा जिला प्रशासन की टीम के साथ लगातार हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा व खरकई नदी के बढ़े हुए जलस्तर तथा इससे प्रभावित निचले इलाकों का दौरा कर प्रभावित जगहों का जायजा लिया जा रहा है।@BannaGupta76@roysaryu@DCEastSinghbhum pic.twitter.com/RhuzmzZwSQ
— PRD East Singhbhum (@PRDJSR) August 20, 2022