जमशेदपुर : बिष्टूपुर पुराना कोर्ट के पास अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटना के बाद अधिवक्ताओं ने तो गुरुवार की शाम रोड जाम कर दिया था। वहीं अधिवक्ताओं ने बिष्टूपुर थाने में लिखित देकर कहा है कि पार्किंग ठेकेदार शिबू सिंह और उसके गुर्गे कट्टा और हर्वे हथियार लेकर आए थे। अधिवक्ताओं ने जब मारपीट की घटना का विरोध किया तब उनपर पथराव किया गया।
घटना के समय अधिवक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई थी। शिकायत में अधिवक्ताओं ने कहा है कि उनसे पार्किंग के नाम पर ठेकेदार अवैध रूप से वसूली करना चाहता है। शिबू 20-25 असामाजिक तत्वों के साथ आया था। शहर में पार्किंग वसूली आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। अधिवक्ताओं ने शिबू के खिलाफ मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं को सुरक्षित माहौल देने की भी मांग कीे है। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिले के डीसी को भी सौंपी गई है।
इनका है हस्ताक्षर
प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अधिवक्ता श्रीराम दुबे, सौरभ मंडल, अमित कुमार, प्रणव सरकार, एस दिनेश, कांता नारायण सोनी, रंजन प्रसाद, डीसी शुक्ला, अनिल तिवारी आदि ने हस्ताक्षर किया है।