,चाईबासा।
1932 झारखंडी भाषा संघर्ष समिति एक दिवसीय दौरे पर चक्रधरपुर पहुंची. इस दौरान बोरीयो के झामुमो विधायक लोबिन हेब्रम चक्रधरपुर पहुंचे थे। उन्होंने मानकी मुंडा सभागार स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशिर्वाद लिया। इस क्रम में उनके साथ पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु भी मौजूद थे।
इस दौरान विधायक लोबिन हेब्रम ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद भी यहां के आदिवासी मूलवासी अपने अधिकारों से वंचित हैं। आज तक किसी भी सरकार ने यहां नियोजन नीति, एसपीटी, सीएनटी, पेशा कानून को लागू करने की ईमानदार कोशिश नहीं की। जिसके कारण गरीब आदिवासियों की जमीन का धड़ल्ले से लुटी जा रही है। और आदिवासी को ही उजाड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा की वे खुद वर्तमान सरकार में हैं और झामुमो पार्टी से विधायक हैं इसलिए सरकार को आईना दिखाने का काम वे कर रहे हैं. इसके लिए राज्य में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन की शुरुआत की गई है। मौके पर तुलसी टोप्पो, दिनेश महतो, रोहित सिंह, बासिल हेंब्रम, करण महतो, आदि मौजूद थे।