चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के करंजो स्थित एकल ग्रामोत्थान संस्थान में दो दिवसीय 22वें राज्य स्तरीय क्योरगी और 11वे राज्य स्तरीय पूमसे सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हो गया. रविवार को विजेता खिलाडियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला की टीम छह स्वर्ण, चार रजत तथा तीन कांस्य पदक जीतकर ओवरआल चैंपियन बनी। जबकि रांची की टीम तीन स्वर्ण, चार रजत तथा छह कांस्य पदक जीतकर दूसरे और पूर्वी सिंहभूम की टीम एक स्वर्ण, दो रजत व पांच कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं। अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पदक के साथ चैंपियन टीमों को ट्रॉफी भी प्रदान कर हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीओ बाल किशोर महतो, पश्चिम सिंहभूम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नीतिन प्रकाश, सचिव अजय कुमार नायक, सेवानिवृत्त डीआइजी एके चौधरी, प्रशांति साहा, दिनकर शर्मा, बापी दत्ता, प्रमोद भगेरिया, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा समेत राज्य भर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी मौजूद थे।