जमशेदपुर।
अनजान व्यक्ति से सस्ते की लालच में कोई भी सोना , चांदी या किसी प्रकार का समान नहीं खरीदे । नहीं तो आप पुलिस के चक्कर में पड़ सकते हैं यही नही जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में आया हैं। जहां एक महिला को चोरी के लॉकेट खरीदने के आरोप में पिछले तीन दिनों हिरासत में रखकर पुछताछ कर रही हैं।
अनजान में ली लॉकेट. अब है तीन दिन से पुलिस हिरासत में
वही मंगलवार को उस महिला के समर्थन में स्थानिय लोग एस एस पी के पास पहुंच कर पूरे मामले की जांच की मांग की है।
इसको लेकर समाजिक संगठन राष्ट्रीय तेली साहू महासगंठन के बैनर तले एक ज्ञापन भी एस एस पी को सौपा गया है।
एसएसपी को सौपा ज्ञापन में कहा गया हैं कि सिदगोड़ा थाना के भूईयाडीह के कान्हू भट्टा नन्द नगर की रहने वाली रीता देवी ने बीते
दिनों राह चलते व्यक्ति की बातों में आकर अनजाने में लॉकेट खऱीद ली।
बाद में पुलिस के उदभेदन में पता चला कि जिस व्यक्ति से उसने लॉकेट खऱीदा था वह चोरी का था।
उसके बाद उसने पुलिस को उस लॉकेट को लौटा दी।
वही इस कारण रीता देवी के साथ उनके पति ने काफी मारपीट भी की थी।
बाद में समाज के कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
वही तीन दिन से सिदगोड़ा थाना पुलिस पूर्व के आरोप को देखते हुए रीता देवी को हिरासत में रखा है।
यही नहीं इस दौरान पुलिस रीता देवी को प्रताड़ित भी कर रही हैं।
राष्ट्रीय तेली साहू महासगंठन ने एस एस पी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि रीता देवी के द्रारा अनजाने में की गई गलती को देखते
हुए उसे माफ किया जाए और उसे सिदगोड़ा थाना से छोड़ा जाए।