जमशेदपुर।
साकची – बारीडीह मार्ग के साकची स्टेट माईल रोड से बीते दिनों सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जिला प्रशासन ने पत्ता मार्केट को हटा दिया था। लेकिन अब पत्ता मार्केट को हटाने का मामला तूल पकड़ने लगा है । वही अब इनलोगो के समर्थन में झारखंड मुक्ती मोर्चा के महानगर कमेटी आ गई है। वही मंगलवार को इनको हटाने के विरोध में झारखंड मुक्ती मोर्चा का नगर कमेटी के बैनर तले उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से साकची पत्ता मार्केट के विस्थापित फुटपाथी दुकानदारों के पुनर्वास करने की मांग की गई है। इस सबंध में झारखंड मुक्ती मोर्चा के नेता दलगोविंद लोहरा ने बताया कि उक्त स्थान पर करीब 40 सालों से गरीब और निर्धन तबके के लोग पत्ता , दातुन वगैरह की दुकान लगाते है। जिससे उनका आजीविका चलता हैं। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इन दुकानों को हटा दिया है। इस वजह से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। इसकी शिकायत दुकानदारों ने पार्टी के जिलाध्यक्ष से की थी। उसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें विस्थावित दुकानदारों को पुनर्वासित कराए जाने की मांग की गई है।