जमशेदपुर : गोविन्दपुर के खैरबनी के सामूटोला में प्रस्तावित कचड़ा प्लांट का विरोध स्थानीय ग्रामीणों ने किया है। इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन किया और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांगो से उन्हें अवगत करवाया।
गाजे-बाजे के साथ प्रदर्शन करते ग्रामीण
आक्रोशित लोगों ने कचरा प्लांट बनाये जाने का विरोध किया और नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि पीछले दस वर्षो से इसका विरोध किया जा रहा है और यहाँ के लोग इसके लिए लड़ाई लड़ते आ रहे है। किसी भी कीमत पर यहाँ कचरा प्लांट नहीं बनने दिया जाएगा। हांथो में बैनर-पोस्टर लेकर व ढोल-नगाड़ो के साथ सेकड़ो की संख्या महिला-पुरुष रैली की शक्ल में जेएनएसी कार्यालय के पास एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया।
अधिकारीयों का करेंगे सेंदरा
इधर, इसका नेतृत्व कर रहे झारखण्ड आंदोलनकारी डेमका सोय ने कहा कि खैरबनी में जो कचड़ा प्लांट बनया जाना है। शहर का कचड़ा गाँव में फेंका जाना गलत है। गाँव के पर्यावरण इससे दूषित होगा, बीमारियाँ फैलेंगी इसलिए इसका निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। पिछले दिनों कुछ अधिकारी बिना सुचना के जमीन देखने के लिए पहुंचे थे। आज से उक्त जमीन पर जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है, तीर-धनुष के साथ वहां पहरेदारी करेंगे। अब जो भी सरकारी अधिकारी वहां पहुंचेंगे उनका सेंदरा किया जाएगा।