जमशेदपुर
बिरसानगर जोन 1-बी में काफी लोगों को मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत पानी नही मिल पा रहा है, जबकि लोगों ने पैसा जमा कर कनेक्शन भी लिया है। बिना पानी सप्लाई किये जुस्को लगातार बिल भी भेज रही है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल के अनुसार पूर्व में भी कई बार मोहरदा के प्लांट हेड को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान का आग्रह किया गया, परन्तु सिर्फ आश्वासन ही मिला पानी नहीं। जबकि हर घर में पानी सप्लाई की जिमेवारी जुस्को की है। पानी नहीं मिलने से आम लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र में पहले टैंकर से सप्लाई होती थी। वह भी बंद कर दिया गया। विशेष कर महिलाएं काफी आंदोलित है। दुःखद पहलू यह कि 100 मीटर की दूरी में टाटा मोटर का पानी टंकी है। मानवता के आधार पर पूर्व में भाजपा के आग्रह पर एक पब्लिक नल टाटा मोटर्स ने उपलब्ध भी कराया है, परंतु वह नल ऊट के मुंह मे जीरा सिद्ध साबित हो रहा है। भारत सरकार की योजना के तहत भी हर घर जल देने की योजना है, परंतु मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत वन-B के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। लोगों को या तो मोहरदा प्लांट से किसी भी हाल में घरों में पानी दें अन्यथा टाटा मोटर्स के टंकी से वैकल्पिक रूप से पानी उपलब्ध कराया जाए। मंडल अध्यक्ष बबलु गोप के अनुसार अब आश्वासन नहीं पानी चाहिये। पवन अग्रवाल के अनुसार यदि तय समय सीमा के अंदर पानी नहीं सप्लाई हुआ तो मोहरदा प्लांट के गेट में तालाबंदी की जाएगी।