चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम मनोहरपुर के लाईलोर स्थित शहीद स्थल पर वीर शहीद सिंगराय होनहागा का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राज्य की कबीना मंत्री जोबा मांझी उपस्थित थीं. उन्होंने शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर आयोजित सभा में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सिंगराय होनहागा पार्टी के समर्पित झारखंड आंदोलनकारी नेता थे. इन्हीं लोगों के बदौलत झारखंड राज्य बना. हम सभी उनके सपनों के झारखंड के निर्माण में मिल जुलकर काम करना है.
इस मौके पर मंत्री श्रीमती मांझी ने ग्रामीणों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ली. उन्होंने उन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि वह मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये गंभीर है. एक समय था जब लाईलोर गांव आना मुश्किल था. आज लाईलोर पंचायत का काफी विकास हुआ है. सड़क, पुल पुलिया, बिजली, शिक्षा एवं पेयजल हेतु समेत बुनियादी सुविधा बहाल हुई है. आगे भी विकास की गति में समाज के अंतिम लोगों तक भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इस मौके पर मानुएल बेक, अजहर अली, बंदना उरांव समेत झामुमो पार्टी के कार्यकर्ता समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.