चरणजीत सिंह
जमशेदपुर।
टाटानगर मॉडल रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा को लेकर विकास का खाका तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही इस साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये खर्च कर सूरत बदलने की योजना है. इसी कड़ी में गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, सीनियर डीईई (ऑपरेशन) राकेश रौशन एंड टीम ने टाटानगर स्टेशन का दौरा कर विकास की संभावनाएं तलाशी. नई विकास योजना को लेकर मास्टर प्लॉन तैयार किया जा रहा है. टाटानगर स्टेशन में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसका पूरा ख्याल रखते हुए तय किया गया कि स्टेशन क्षेत्र पर यात्रियों के बढ़ते बोझ को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर एक स्थित क्र-लॉबी को स्थानांतरित किया जाएगा. स्टेशन मेन रोड से बागबेड़ा जाने वाले रास्ते ट्रैफिक कॉलोनी मंदिर के पास क्रू-लॉबी बनाने की योजना है, जिसका अधिकारियों ने सर्वे किया. बंडामुंडा व झारसुगड़ा के बाद आधुनिक क्रू लॉबी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कर्मचारियों के जरुरत की हर सुविधा मुहैया की जाएगी.
सेकेंड इंट्री गेट के अधूरे काम को देखकर ठेकेदार को नोटिस
अधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में टाटानगर रेलवे स्टेशन सेकेंड इंट्री गेट में वेटिंग हॉल व अन्य अधूरे कार्यों को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने इसके लिए ठेकेदार को नोटिस करने का निर्देश इंजीनियरिंग विभाग को दिया. मालूम हो कि 80 लाख रुपये की लागत से बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री गेट का विकास के लिए टेंडर निकाला गया था.
विकास कार्यों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश
फर्स्ट एंट्री गेट के साथ-साथ सेकंड एंट्री गेट का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने टाटानगर रेल प्रबंधन के संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सेकंड इंट्री गेट के डेवलपमेंट से संबंधित जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि मास्टर प्लान के तहत सेकंड एंट्री गेट का सौंदर्यीकरण किया जा सके. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वीआईपी लॉउंज के अंदर प्रवेश कर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं को बारीकी से जाना. यहां टेलीविजन बंद देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि सेकंड एंट्री गेट में हर सुविधा यात्रियों को मिले. साथ ही सेकंड इंट्री गेट का सौंदर्यीकरण हो इस दिशा में कार्य लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि झाड़सुगुड़ा और बंडामुंडा के तर्ज पर बहुत जल्द टाटानगर रेलवे स्टेशन में 1 साल के अंदर लॉबी का कार्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वेटिंग हॉल का 80 लाख में टेंडर हुआ था. टेंडर होने के बाद ठेकेदार द्वारा कुछ कार्य नहीं किए जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही टाटानगर स्टेशन के बाहर इन गेट के सामने आई लव जमशेदपुर का सुसज्जित बोर्ड भी लगाया जाएगा, जो यात्रियों के लिए सेल्फी प्वाइंट होगा और यात्रियों को आकर्षित करेगा.