जमशेदपुर।
रेफ्यूजी कालोनी में सिंधी समाज की ओर से भव्य रूप से आयोजित चालीस दिवसीय अखंड ज्योति महोत्सव (चालिया पर्व) सम्पन्न हुआ । आज समापन समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर समाज की सैंकड़ों महिलायें, बच्चे एवं पुरूषों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। यह कार्यक्रम काफ़ी गरिमामय तरीक़े से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की शहर की अपनी एक पहचान है यहां सभी समुदाय के लोग काफ़ी मिल जूल कर रहते है तथा एक दूसरे के दुःख सुख के सहभागी रहते है उन्होंने कहा की हमारे जमशेदपुर जैसा कोई शहर नहीं । उन्होंने झूलेलाल जी से शहर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखने के लिये प्रार्थना भी की । सभी के जीवन में झूलेलाल जी की कृपा से सुख समृद्धि आए।
महोत्सव के दौरान झूलेलाल मंदिर को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था, तथा मंदिर में कथा, आरती, भजन-कीर्तन एवं भक्तजनों हेतु प्रसाद का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अमृत लाल, देवानंद जुमानी, बिहारी लाल, लाल चंद, भरत लाल, कार्तिक जुमानी, संत दास, एकता मोहनानी, शुशीला देवी, अंजू जुमानी, ज्योति जुमानी एवं अन्य मौजूद थे