जमशेदपुर।
करनडीह चौक से घाघीडीह जेल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति पूर्व से दयनीय बनी हुई थी. वर्षा के कारण जगह जगह गड्ढे होने से एवं गड्ढों में पानी भर जाने के कारण स्थानी लोगो को आवागमन में काफी कठिनाइयों और नियमित दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा था. इससे त्रस्त होकर स्थानीय लोगों द्वारा जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक एवं सेवा ही लक्षय के अध्यक्ष मानिक मल्लिक से संपर्क कर उक्त सड़क को ठीक कराने का आग्रह किया गया. इसके बाद मानिक मल्लिक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क का निरीक्षण कर वर्तमान में सड़क के गड्ढों को स्लैग से भर कर बराबर कर दिया गया, जिससे कि वहां जल का जमाव ना हो सके. साथ ही वर्षा के बाद इस सड़क का नव निर्माण कर स्थाई समाधान करने की बात कही गई.
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्वी घाघीडीह पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा, मोनिका हेम्ब्रम, जीतेन, गुलशन सोनकर, देवव्रत विश्वास, सुशांत चटर्जी, रवि सरकार, सुखलाल छातर, रघु दास, रोहित सोना, विपिन आदि लोग उपस्थित थे.