जमशेदपुर
साकची गुरुद्वारा में 28 अगस्त को मनाये जाने वाले सिखों के आदि ग्रंथ श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को साकची गुरूद्वारा साहिब से सुबह 4:00 बजे प्रभातफेरी निकाली गई जो शनिवार को भी सुबह 4:00 बजे से निकाली जाएगी. इसी क्रम में निशान साहिब का चोला भी बदला गया तथा अखंड पाठ प्रारंभ किया गया, जिसकी समाप्ति 28 अगस्त दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे होगी.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची, सिख नौजवान सभा साकची, सुखमनी साहिब कीर्तनीं जत्था के संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव आगामी 28 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाना है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह 6 बजे से साकची गुरुद्वारा से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि साकची बसंत टॉकीज गोल चक्कर से होते हुए साकची बाजार जलेबी लाईन, मिल्खीराम बिल्डिंग, काशीडीह सागर होटल सागर गोलचक्कर से वापस साकची गुरुद्वारा साहिब में आकर समाप्त होगी.
दोनों महासचिव परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलक्ष्य पर महान कीर्तन दरबार का भी आयोजन होगा, लेकिन इसके पूर्व 10:30 बजे से 11:00 बजे तक सुखमणि साहिब कीर्तन जत्था द्वारा गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा. 11:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रभजोत सिंह मन्नी, 12:00 बजे से 12:30 बजे तक स्त्री सत्संग सभा साकची, 12:30 बजे से 1:30 बजे तक भाई साहब भाई गुरुशरण सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची द्वारा कीर्तन गायन किया जाएगा. उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर बांटा जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा सिख नौजवान सभा साकची, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची, सुखमनी साहिब कीर्तनी जत्था तथा खालसा सेवा दल अपना सहयोग दे रहे हैं.