जमशेदपुर। भादों अमावस्या के अवसर पर शनिवार को श्री राणी सती दादी मंदिर झुंझुनू धाम (राजस्थान) में श्री राणी सती दादी परिवार जुगसलाई के भक्तों द्धारा भजनों की भजन प्रस्तुति की गयी। जमशेदपुर की प्रसिद्ध भजन गायक एवं मंगल पाठ वाचिका सुनीता- गोविंद भारद्वाज ने थारो म्हारो मावडी कोई रिश्ता तो पुराना है…, झुंझुनूं आवे तो जया लागे पीर…, मेरी अखियां करे है इंतजार मां बड़ी पलकों का घर तैयार मावड़ी…, दादी तेरी याद आ गई… जैसे भजनों पर भक्त नाचने लगे। झुंझुनू धाम के अलावा जुगसलाई के भक्तों ने खाटू श्याम बाबा, मां जीण भवानी, सालसार बालाजी, दो जाटी बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना किया। समिति के सदस्यों द्धारा हरिद्वार ऋषिकेश में भी गंगा नदी में स्नान कर पूजा किया गया। झुंझुनू धाम जाने वालों में प्रमुख रूप से मनोज कुमार अग्रवाल, जुगल किशोर जालान, महेश कुमार गढ़वाल, सुशील कुमार जालान, प्रहलाद अग्रवाल, मीनू जालान, यश अग्रवाल समेत जालान परिवार गमहरिया आदि शामिल है। मालूम हो कि भादों अमावस्या उत्सव में झुंझुनू धाम (राजस्थान) में देश-विदेश से लोग आते हैं। मां राणी सती दादी से आशीर्वाद लें मनचाहा वरदान मांगते है। दादी जी सबकी इच्छा पूरी करतीं हैं।